धौलपुर : जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया एकीकृत नियंत्रण कक्ष का आकस्मिक निरीक्षण
धौलपुर : जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया एकीकृत नियंत्रण कक्ष का आकस्मिक निरीक्षण
विधान सभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल ने जिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डाकमत पत्र प्रकोष्ठ का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने डाकमत पत्र के संबंधित व्यवस्थाओं की आवश्यक जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने एकीकृत नियंत्रण प्रकोष्ठ में पेड़ न्यूज निगरानी एवं एकीकृत नियंत्रण कक्ष में व्यवस्था,चुनाव व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ का भी निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए । जिला सूचना एवं जनसंपर्क केंद्र स्थित एकीकृत नियंत्रण कक्ष, सी-विजिल नियंत्रण कक्ष, एमसीएमसी एवं पेड न्यूज निगरानी प्रकोष्ठ का भी निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिए । उन्होंने एमसीएमसी प्रकोष्ठ कार्मिकों से पेड न्यूज निगरानी रखने संबंधित जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी कार्मिक ड्यूटी के दौरान लापरवाही न बरतें एवं अपनी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन भली भांति करें।
इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद सुदर्शन सिंह तोमर, रिटर्निंग अधिकारी धौलपुर मनीष कुमार,सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी रोहित मित्तल सहित अन्य आलाधिकारी मौजूद रहे।