धौलपुर : पर्यवेक्षकों ने क्षेत्र में किया व्यवस्थाओं का निरीक्षण
धौलपुर : पर्यवेक्षकों ने क्षेत्र में किया व्यवस्थाओं का निरीक्षण
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा आम चुनाव 2023 के लिये नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षकों एवं व्यय पर्यवेक्षकों ने संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। विधानसभा क्षेत्र धौलपुर एवं राजाखेड़ा के लिये नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक भोस्कर विलास संदीपन एवं पुलिस पर्यवेक्षक सुनीता वी सालुंखे ठाकरे ने बरैठा चेक पोस्ट का बारीकी से निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये। पुलिस पर्यवेक्षक सुनीता वी सालुंखे ठाकरे ने कानून व्यवस्था की दृष्टि से निरीक्षण कर हर गतिविधि पर चौकस नज़र रखने हेतु निर्देशित किया। वहीं विधानसभा क्षेत्र बाड़ी एवं बसेड़ी के लिए नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक इंद्रेश्वर कलिता ने बसेड़ी एवं बाड़ी में क्षेत्र का दौरा किया।
व्यय पर्यवेक्षक प्रदीप कुमार विश्वास ने चारों विधानसभा क्षेत्र बाड़ी, बसेड़ी, धौलपुर, राजाखेड़ा के उम्मीदवारों के निर्वाचन व्यय रजिस्टर का निरीक्षण किया।
पर्यवेक्षक ने इस दौरान लेखा प्रकोष्ठ के विभिन्न प्रबन्धों तथा कार्यकलापों के बारे में जानकारी ली और प्रकोष्ठ से संबंधित व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। व्यय पर्यवेक्षक ने उम्मीदवारों द्वारा किये जा रहे विभिन्न खर्च की मॉनिटरिंग एवं संधारण के सम्बन्ध में प्रकोष्ठ द्वारा किए जा रहे कार्य तथा इनसे संबंधित दस्तावेजीकरण का अवलोकन किया।