विधानसभा चुनाव के लिए बॉर्डर मीटिंग आयोजित शांतिपूर्ण, भय मुक्त और निष्पक्ष मतदान पर हुई चर्चा
विधानसभा चुनाव के लिए बॉर्डर मीटिंग आयोजित शांतिपूर्ण, भय मुक्त और निष्पक्ष मतदान पर हुई चर्च
राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों को शांतिपूर्ण संपन्न कराने तथा कानून व्यवस्था व अन्य बिंदुओं के संबंध में संयुक्त बॉर्डर मीटिंग गुरूवार को सर्किट हाउस आगरा सभागार में संपन्न हुई। बैठक में धौलपुर जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल, जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार, आगरा जिला कलक्टर भानु चंद्र गोस्वामी सहित भरतपुर तथा मथुरा के आला अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक के दौरान राजस्थान के भरतपुर व धौलपुर जिले की सीमाओं पर नाकाबंदी, पुलिस पेट्रोलिंग, आगरा की सीमाओं से लगे पोलिंग स्टेशन पर विशेष निगरानी करने, आबकारी विभाग द्वारा संचालित मदिरा की दुकानों पर मदिरा विक्रय पर नजर रखने, इनामी, तथा वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी की कार्यवाही, वाहनों की अधिग्रहण मे सहयोग सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल ने आगरा जिला प्रशासन से सकुशल व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने हेतु की तरफ से पूर्ण समन्वय, सहयोग की अपेक्षा जताई। बैठक में वारंटी ,इनामी, फरार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु वारंट उपलब्ध कराने, अवैध शराब की तस्करी तथा परिवहन रोकने में पुलिस द्वारा पूर्ण सहयोग करने, बैरियर तथा नाके स्थापित कर तलाशी व जांच की दोनों राज्यों की पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करने, आबकारी विभाग व एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा शराब तथा नशीले पदार्थों, अवैध हथियारों की तस्करी पर प्रवर्तन कार्यवाही करने की सहमति जताई गई। सूचनाओं के आदान प्रदान तथा सूचना तंत्रा को बेहतर बनाने के लिए संयुक्त वॉट्सऐप ग्रुप बनाने की भी सहमति जताई गई। बैठक में निष्पक्ष और भय मुक्त मतदान करवाने हेतु बेहतर समन्वय के साथ कार्य करने पर भी सहमति बनी। पुलिस अधिकारियों ने विधानसभा चुनावों के दौरान बेहतर कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु अवैध शराव, अवैध हथियार एवं वांछित अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु मजबूत समन्वय पर सहमति जताई।