महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय पडासोली में उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने किया कक्षा कक्ष का शिलान्यास
महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय पडासोली में उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने किया कक्षा कक्ष का शिलान्यास
उप मुख्यमंत्री श्री प्रेमचंद बैरवा शनिवार को दूदू दौरे पर रहें। इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय पडासोली में कक्षा कक्ष का शिलान्यास किया। शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचने पर पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर उप मुख्यमंत्री का स्वागत किया। शिलान्यास कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ने आमजन को कंबल वितरित किया। साथ ही कैलाश मोटर द्वारा महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के लिए बनाए जा रहे कक्षा कक्ष तथा सामाजिक कार्यों की सराहना की ।
आमजन को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री ने विधानसभा चुनाव में भारी मतों से विजय बनाने के लिए आमजन का धन्यवाद किया। साथ ही आमजन से आगे भी ये विश्वास और समर्थन बनाए रखने की बात कहीं। शिलान्यास कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ने सभी जिलेवासीयों को प्रेम भाईचारा तथा शालीनता का संदेश देते हुए कहा की हम सबको मिलकर प्रेम से एक साथ रहना तथा क्षेत्र के विकास के लिए सबको मिलकर आगे बढ़ना हैं। उन्होंने कहा की आपस की लड़ाई को समाप्त करके हमें एक अच्छे जीवन की शुरुवात करनी हैं।साथ ही उन्होंने कहा की अपना कीमती समय थानों और कोर्ट कचरी में जाया ना करके हमें मिलकर प्रेम भाईचारे से समस्याओं का निस्तारण करना हैं जिससे हमारी परिवारिक समरसता बनी रहेंगी। पडासोली पंचायत का उदाहरण देते हुए कहा की गांव में अगर लोग प्रेम भाईचारे से रहते हैं तब कंपनिया भी आमजन व क्षेत्र के विकास में सहयोग करती हैं। कार्यक्रम के बाद उप मुख्यमंत्री ने दूदू में हनुमान मंदिर व गणेश मंदिर में दर्शन किए।शिलान्यास कार्यक्रम में श्रीमान जिला कलक्टर डॉ अर्तिका शुक्ला, अतिरिक्त जिला कलक्टर रतनलाल योगी तथा जन प्रतिनिधि उपस्थित रहें।