नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट ‘अनंता मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम सीजन 2026’ का टैलेंट राउंड सम्पन्न।
राजधानी जयपुर में शनिवार को दिल्ली रोड स्थित अनंता स्पा एंड रिज़ॉर्ट में नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट अनंता मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम 2026 के बहुप्रतीक्षित टैलेंट राउंड का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान मिस और मिसेज दोनों कैटेगरी की फाइनलिस्ट मॉडल्स अपने-अपने अनोखे परफॉर्मेंस पेश करते हुए जूरी को प्रभावित करने में सफल रहे। किसी ने सुरों का जादू बिखेरा, तो किसी ने दमदार एक्टिंग, मिमिक्री, डायलॉग डिलीवरी और नृत्य से दर्शकों का दिल जीत लिया।
आयोजक पवन टांक एवं शो डायरेक्टर कीर्ति टांक ने बताया कि इस टैलेंट राउंड में देशभर से चयनित टॉप 80 फाइनलिस्ट मॉडल्स ने अपनी कला और कौशल का प्रदर्शन किया। सभी प्रतिभागियों ने अपनी-अपनी परफॉर्मेंस के माध्यम से अपनी बहुमुखी प्रतिभा का शानदार परिचय दिया। टैलेंट राउंड का मूल्यांकन करने के लिए बतौर जूरी मेंबर्स मिसेज अर्थ इंटरनेशनल 2017 अनु एलेक्स, मिसेज इंडिया ग्लैम 2018 मनप्रीत तनेजा, इंडिया ग्लैम सीईओ कीर्ति टांक उपस्थित रहे। इन सभी जूरी सदस्यों ने प्रतिभागियों के डांस, सिंगिंग, मिमिक्री, मॉडलिंग, एक्टिंग आदि लाइव परफॉर्मेंस की गहराई से परख करते हुए उन्हें अंक प्रदान किए। इस नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट का ग्रैंड फिनाले 11 जनवरी को भव्य अंदाज़ में आयोजित किया जाएगा, जिसमें टॉप विनर्स की घोषणा की जाएगी।