नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट अनंता मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम सीज़न 7 की सैश सेरेमनी सम्पन्न - 80 फाइनलिस्ट को मिला ग्रैंड वेलकम।

नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट अनंता मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम सीज़न 7 की सैश सेरेमनी सम्पन्न - 80 फाइनलिस्ट को मिला ग्रैंड वेलकम।

राजधानी जयपुर में गुरुवार को दिल्ली रोड स्थित अनंता स्पा एंड रिज़ॉर्ट में नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट "अनंता मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम सीज़न 7" की प्रतिष्ठित सैश सेरेमनी का आयोजन किया गया। इसी के साथ इस भव्य पेजेंट की आधिकारिक शुरुआत हो गई। देशभर से चयनित 80 फाइनलिस्ट का शानदार स्वागत किया गया, जिसमें उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने अपनी उपस्थिति से समारोह को और भी यादगार बनाया।

आयोजक पवन टांक और शो डायरेक्टर कीर्ति टांक ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान मिसेज अर्थ इंटरनेशनल 2017 अनु एलेक्स, ब्यूटी पेजेंट कोच डॉ. रश्मि राठौड़, तथा कोरियोग्राफर राहुल शर्मा ने फाइनलिस्ट मॉडल्स से मुलाकात की। ये सभी विशेषज्ञ अगले दो दिनों तक प्रतिभागियों को ग्रूमिंग का फाइनल टच देने के साथ-साथ उनकी व्यक्तित्व, रैंप वॉक, स्टेज प्रेज़ेंस और आत्मविश्वास को निखारने का कार्य करेंगे। यह सीज़न प्रतिभागियों के लिए अवसरों, सीख और ग्लैमर से भरपूर होने वाला है। नेशनल लेवल पर आयोजित यह पेजेंट न केवल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करता है बल्कि महिलाओं और युवतियों को आत्मविश्वास, व्यक्तित्व विकास और करियर ग्रूमिंग का बेहतरीन अवसर भी देता है। 

उन्होंने आगे बताया कि 10 जनवरी को प्रतिभागियों के लिए बहुप्रतीक्षित टैलेंट राउंड आयोजित किया जाएगा, जिसमें सभी फाइनलिस्ट विभिन्न एक्टिविटीज़ और परफॉर्मेंसेज़ के माध्यम से अपने टैलेंट का प्रदर्शन करेंगी। इसके बाद 11 जनवरी को इस पेजेंट का ग्रैंड फिनाले भव्य अंदाज़ में आयोजित होगा। फिनाले में विजेताओं को आकर्षक उपहारों से सम्मानित किया जाएगा, जिनमें तीन कारें, पांच स्कूटी, और अन्य कई विशेष पुरस्कार शामिल हैं।