धौलपुर : जनता की खून पसीने की कमाई का एक-एक पैसा भ्रष्टाचारियों से वसूला जाएगा : शैलेंद्र सिंह
धौलपुर : जनता की खून पसीने की कमाई का एक-एक पैसा भ्रष्टाचारियों से वसूला जाएगा : शैलेंद्र सिंह
दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी :- जितेंद्र झा
आज दिनांक 4 नवंबर 2023 को जिला कार्यालय भारतीय जनता पार्टी धौलपुर पर *जल जीवन मिशन* योजना में राजस्थान में हुए घोटाले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शैलेंद्र गुर्जर ने बयान जारी किया और कहा कि राजस्थान सरकार ने जल जीवन मिशन में घोटाला कर जनता के पैसे का दुरुपयोग किया है, किसी भी दोषी को बक्सा नहीं जाएगा, जनता की खून पसीने की कमाई का एक-एक पैसा वसूल किया जाएगा, साथ ही राजस्थान प्रदेश आईटी सह संयोजक किसान मोर्चा जितेंद्र झा ने धौलपुर में प्रेस वार्ता आयोजित कर कहां कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हर घर जल योजना के अंतर्गत राजस्थान की प्रत्येक नागरिक के घर पर नल द्वारा जल योजना लागू की गई थी जिसको राजस्थान की कांग्रेस की भ्रष्ट और निकम्मी सरकार ने जन लाभदायक योजना को घोटाले की भेंट चढ़ा दिया, जितेंद्र झा ने बोलते हुए कहा कि राजस्थान सरकार के भ्रष्ट मंत्री और ठेकेदारों की मिली भगत से कई किलोमीटर तक बिना पाइप लाइन डालें पेमेंट उठा लिया, जिस कंपनी के पाइप को डालने की शर्ते रखी गई थी उस कंपनी का पाइप डाल ही नहीं गया अन्य प्रदेश से चोरी का पाइप लाकर राजस्थान में लाया गया और उसकी सप्लाई की गई इन सभी घोटाले की जांच केंद्रीय जांच कंपनियां कर रही हैं और दोषियों को सजा मिलेगी वार्ता में भरतपुर संभाग के मीडिया के सह संयोजक मुकेश सक्सेना, जिला कोषाध्यक्ष मोहन वर्मा एवं सोशल मीडिया के धौलपुर जिले के संयोजक ऋतिक वर्मा उपस्थित है।