धौलपुर जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने अपना घर आश्रम गाड़ी का किया निरीक्षण

धौलपुर जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने अपना घर आश्रम गाड़ी का किया निरीक्षण

धौलपुर जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने अपना घर आश्रम गाड़ी का किया निरीक्षण 

 

बाड़ी शहर में तुलसी वन रोड स्थित अपना घर आश्रम बाड़ी का बुधवार को धौलपुर जिला कलेक्टर श्रीनिधि बी टी एवं बाड़ी उप जिला कलेक्टर राधेश्याम मीणा और तहसीलदार मोहम्मद हनीफ खान के साथ आश्रम का विस्तार से निरीक्षण एवं अवलोकन किया उन्होंने अपना घर आश्रम में आवासित प्रभु जनों से उनके नाम एवं पते के बारे में जानकारी प्राप्त की अपना घर के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुनील गर्ग कंपनी परिवार ने अपना घर की विचारधारा आश्रम की कार्य प्रणाली गतिविधियों एवं सेवादारों द्वारा की जा रही सेवाओं से अवगत कराया उनके द्वारा आश्रम की दैनिक गतिविधियों एवं क्रिया कलापों पर खुशी व्यक्त की गईं अपना घर के आश्रम प्रभारी राजकुमार गर्ग ने निरीक्षण एवं अवलोकन के दौरान बताया कि अब तक बाड़ी आश्रम में 181 प्रभुजियों का प्रवेश उनमें से 67 प्रभुजियों का पुनर्वास कर चुके हैं। इस अवसर पर अपना घर की सचिव उषा मित्तल अपना घर सेवा समिति अध्यक्ष विमला गर्ग रोशनी शिवहरे गोपाल दास उमरेह वाले अनिल मंगल राकेश गर्ग कंपनी परिवार रामनिवास गर्ग अग्रवंशी पप्पू गर्ग बागथर वाले बंटू गर्ग जगन्नाथ कोली हरिओम गर्ग मौजूद रहे।