दूदू : ग्राम पंचायत गाड़ोता में "विकसित भारत संकल्प यात्रा" का संयुक्त सचिव व जिला कलक्टर ने किया निरीक्षण
दूदू : ग्राम पंचायत गाड़ोता में "विकसित भारत संकल्प यात्रा" का संयुक्त सचिव व जिला कलक्टर ने किया निरीक्षण
भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के संयुक्त सचिव और विकसित भारत संकल्प यात्रा के जिला प्रभारी अधिकारी श्रीमान राजेश कुमार यादव व श्रीमान जिला कलक्टर डॉ अर्तिका शुक्ला ने शनिवार को ग्राम पंचायत गाड़ोता में शिविर का निरीक्षण किया। निरीक्षण पूर्व स्वागत समिति द्वारा संयुक्त सचिव का विधिवत रूप से स्वागत किया गया। शिविर में उपस्थित ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का संदेश सुना तथा वीडियो फिल्म के माध्यम से ग्रामीणों को केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई। इस मौके पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को स्वच्छता एवं कचरा पात्र के उपयोग के लिए जागरूक किया गया। साथ ही विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी के माध्यम से अपने अनुभव साझा किये तथा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का दिल से आभार व्यक्त किया।
शिविर में केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए थे। जिसके माध्यम से संबंधित विभाग में चल रही योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी उपस्थित लोगों को दी गई तथा योजनाओं का लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया गया। सयुंक्त सचिव व जिला कलक्टर ने शिविर में लगाये गये स्टॉल का अवलोकन किया तथा स्टॉल के माध्यम से लाभार्थियों की सांख्यात्मक जानकारी लेते हुए आमजनों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
शिविर में संयुक्त सचिव व जिला कलक्टर ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को गैस कनैक्शन व प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरीत करते हुए विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से बात की। इस दौरान उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को विकसित भारत की संकल्प दिलाई । साथ ही विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य बताते हुए कहा की इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य केन्द्र सरकार की प्रमुख 17 जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाते हुए पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करना है।
इस दौरान शिविर के समीपवर्ती खेत में कृषि अधिकारियों द्वारा ड्रोन के माध्यम से नैनो फर्टिलाइजर एवं कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव कर ग्रामीणों को दिखाते हुए उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गई।
शिविर में मौजमबाद प्रधान उगनता शुक्रिया,अतिरिक्त जिला कलक्टर रतनलाल योगी,एसीईओ विजय सिंह चौहान, वीडीओ राजेश्वरी यादव,सीएमएचओ डॉ सुनिल कुमार, डीईओ सुनील कुमार सिंहल सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।