अवैध खनन माफियाओ के खिलाफ जोधपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
अवैध खनन माफियाओ के खिलाफ जोधपुर पुलिस की बड़ी कार्रवा
जोधपुर औद्योगिक क्षेत्र बासनी थाना पुलिस ने अवैध बजरी खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए करीब दो करोड़ कीमत के अवैध बजरी से भरे वाहनों को जब्त कर चार जनों को पकड़ा है। थानाधिकारी जितेन्द्रसिंह राठौड़ ने बताया कि पुलिस आयुक्त रविदत्त गौड़ के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त पश्चिम गौरव यादव व अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त चंचल मिश्रा के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त नरेन्द्र दायमा के पर्यवेक्षण व सुपरविजन में अवैध बजरी परिवहन की रोकथाम व धरपकड़ के लिए थाना स्तर पर अलग अलग टीमों का गठन किया गया। टीमों द्वारा आज अलसुबह थाना क्षेत्र बासनी अलग अलग स्थानों पर नाकाबंदी कर अवैध बजरी से भरे तीन डम्पर, एक ट्रैक्टर ट्रॉली एवं रेत का भरा एक डम्पर तथा अवैध बजरी व रेत परितवहन में सहयोग करते हुए एक पिकअप वाहन को जब्त कर करीब दो करोड़ मूल्य की अवैध बजरी व वाहनों की बरामदगी की। इस सम्बंध धारा 379 भादस व 4/21 एमएमआरडी एक्ट के तहत अलग अलग प्रकरण दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।