जयपुर में पहली बार भजन जैमिंग कार्यक्रम बालविद्वान क्लासेज के आयोजन में आयु - आर्य म्यूजिक जोड़ी की शानदार प्रस्तुति
नीना मालपानी और सृष्टि मालपानी की बालविद्वान क्लासेज के प्रथम भजन जैमिंग कार्यक्रम का शानदार आयोजन 28 दिसंबर को हवाना कैफे, जगतपुरा में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के सितारे रहे आयु आर्य म्यूजिक जोड़ी के मधुर धार्मिक भजन जैमिंग और उनके सुरीले गीत बने जिस पर बच्चे, माता पिता और दादा दादी तीन पीढ़ियां एक साथ झूमे, थिरके और उल्लासित हुए।
बालविद्वान क्लासेज 3 से 10 वर्ष के बच्चों को वेद , सनातन संस्कृति , श्लोकों, मंत्रों की शिक्षा देती है और भारतीय संस्कारों का अनुकरण सिखाती है।