मिस कैटेगरी में अहाना और मिस्टर में रुद्र ने जीता हेरिटेज किड्स फैशन शो सीजन 2 का विनिंग टाइटल

मिस कैटेगरी में अहाना और मिस्टर में रुद्र ने जीता हेरिटेज किड्स फैशन शो सीजन 2 का विनिंग टाइटल

राजधानी जयपुर में रविवार को अजमेर रोड स्थित होटल अमर पैलेस में अनन्य सोच एनजीओ की ओर से बच्चों के फैशन इवेंट हेरिटेज किड्स फैशन शो सीजन 2 का आयोजन किया गया। जिसमें 30 से अधिक क्यूट लिटिल किड्स मॉडल्स ने मौज मस्ती के साथ रैंप वॉक कर डिजाइनर कलेक्शन शोकेस किया। इस दौरान डांसिंग, सिंगिंग सहित अन्य कई गतिविधियां भी की गईं। कार्यक्रम की शुरुआत शो की आयोजक अर्चना बैराठी, मुख्य अतिथि नामदेव फिनवेस्ट प्राइवेट लिमिटेड की डायरेक्टर लतिका तंवर, वीवीआईपी गेस्ट बसंत बैराठी, चाइल्ड एक्टर अर्विक बैराठी, विपिन बैराठी, अविनाश सहित अन्य अतिथि गणों ने दीप प्रज्वलित कर किया। 

आयोजक अर्चना बैराठी ने बताया कि इस फैशन शो में 2 से 15 साल के बच्चे पार्टिसिपेट कर रहे हैं। इस फैशन शो के जरिए ऐसे बच्चों को मौका दिया जा रहा है, जिनके पैरेंट्स अपने बच्चों को इस क्षेत्र में आगे बढ़ाना चाहते है। आज बच्चों ने एक स्पेशल वॉक के माध्यम से पृथ्वी एवं पर्यावरण को बचाने और स्वच्छ बनाए रखने का भी संदेश बड़े ही खूबसूरती से दिया। साथ ही बच्चों ने अपनी मां के साथ जोड़ी बनाकर वॉक की, जिसके द्वारा उन्होंने देश की संस्कृति और सभ्यता को दर्शाया। 

उन्होंने आगे बताया कि इस कार्यक्रम में चाइल्ड एक्टर एवं मॉडल अर्विक बैराठी बतौर ब्रांड एंबेसडर मौजूद रहे। इस शो में बतौर पैटरौन बसंत बैराठी, चीफ गेस्ट में नामदेव फिनवेस्ट प्राइवेट लिमिटेड की लतिका तंवर और मैनेजिंग डायरेक्टर जितेंद्र तंवर, सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में बॉलीवुड कास्टिंग डायरेक्टर समीर पहाड़िया, और वीवीआईपी गेस्ट के तौर पर फैशन आइकन और ब्यूटी पेजेंट एलीट मिस राजस्थान के फाउंडर गौरव गौड़, सुमन, महेंद्र शर्मा, विवेक, प्रियांशी और ईशा उपस्थित रहे। जूरी पैनल में निशा और सौम्या ने बच्चों के टैलेंट को परखा। किड मॉडल भावी सोकल ने बतौर शो स्टॉपर वॉक की। ग्रूमिंग एक्सपर्ट अल्का और सोनाली ने किड्स मॉडल्स को ट्रेनिंग दी। 

मिस कैटेगरी में अहाना और मिस्टर में रुद्र शर्मा ने सभी पार्टिसिपेंट्स को पीछे छोड़ते हुए इस शो का खिताब अपने नाम किया। विनर्स एवं अन्य विजेताओं को सैश, क्राउन, ट्रॉफी, मोमेंटो, गिफ्ट हैंपर्स देकर सम्मानित किया गया। 

इस इवेंट में एंकरिंग मोहित और वैष्णवी द्वारा की गई। फोटोग्राफी देशराज राठौड़ द्वारा की गई। इवेंट में बतौर कोर टीम मेंबर्स मेघा, सोनम, भानुप्रिया, गुंजन, शिखा, जुंजाराम थोरी, महेश कुमावत, शाद अख्तर, रौनित राज और कपिल राज उपस्थित रहे।