झूठन फिल्म का पोस्टर लॉन्च, शहर के एक्टर अर्विक बैराठी ने निभाई है अहम भूमिका

झूठन फिल्म का पोस्टर लॉन्च, शहर के एक्टर अर्विक बैराठी ने निभाई है अहम भूमिका

जयपुर। श्रीराधा गोविंद फ़िल्मस की ओर से निर्मित शॉर्ट फ़िल्म “झूठन “ का पोस्टर लॉन्च कार्यक्रम शनिवार को ग़लता गेट स्थिति श्री गीता गायत्री मन्दिर में आयोजित किया गया. इस अवसर पर फ़िल्म से जुड़े सभी कलाकार उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान पंडित नीतीश चतुर्वेदी के सानिध्य में कलाकारों ने गणेश पूजन कर फ़िल्म की सफलता की कामना की. फ़िल्म के लेखक- निर्देशक धर्मेंद्र उपाध्याय ने बताया झूठन फ़िल्म भोजन की उपयोगिता और इसे नष्ट ना करने का संदेश देती है.

फ़िल्म में मुख्य भूमिका परिणीता शर्मा, अर्विक बैराठी, बबिता शर्मा, ओम प्रकाश रछोया और कृष्णा महावर ने निभाई है. फ़िल्म के निर्माता माया देवी उपाध्याय , अमित अग्रवाल हैं. फ़िल्म का छायांकन पंछी गौतम, सम्पादन श्याम सुंदर लाभ ने किया है.फ़िल्म के लाइन प्रोड्यूसर नरेंद्र उपाध्याय और फ़िल्म में निर्माण सहयोग सी आर जी फ़िल्मस का है. फिल्म जल्द सोनोटेक चैनल पर दर्शकों के लिए उपलब्ध होगी.