खड़े ट्रक में घुसी कार:एक्सप्रेस हाइवे पर खड़ा था ट्रक; एक की मौत, दो घायल
खड़े ट्रक में घुसी कार:एक्सप्रेस हाइवे पर खड़ा था ट्रक; एक की मौत, दो घायल
दौसा दिल्ली-मुबंई एक्सप्रेसवे पर गुरुवार दोपहर एक तूडी से भरे ट्रक में कार घुस गई। हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं दो लोग घायल हो गए। घायलों को अलवर जिले के पिनान अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। शव को बांदीकुई अस्पताल लाया गया।
थाने के सब इंस्पेक्टर कैलाशचंद ने बताया कि दोपहर करीब 1 बजे जयपुर से दिल्ली जा रही एक कार एक्सप्रेस पर दौसा और अलवर जिले के बार्डर पापड़ाकी के पास पहले से खड़े एक तूडी से भरे ट्रक में जा घुसी। हादसे में जयपुर निवासी कार सवार रिषभ सिंह (25) की मौत हो गई। वहीं रविना (30), कोमल (32) घायल हो गए। कार सवार सभी एक ही परिवार के है। घटना की सूचना पर बांदीकुई पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन इससे पहले ही घायलों को एक्सप्रेस हाइवे राहत टीम अलवर जिले के पिनान ले गई। बांदीकुई पुलिस शव को उपजिला अस्पताल बांदीकुई लेकर आ गई।
सब इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतक के पास मिले मोबाइल से परिचितों को सूचना दी गई है। इनके आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि कार सवार कहा जा रहे थे। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया कि एक्सप्रेस हाइवे पर चाय की दुकान के बाहर तूडी से भरा ट्रक खड़ा था। जिसमें कार घुस गई।