जयपुर: राजस्थान में पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर आया बड़ा अपडेट, एक ही पारी में होगी परीक्षा, 2020 पदों पर होगी भर्ती

जयपुर: राजस्थान में पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर आया बड़ा अपडेट, एक ही पारी में होगी परीक्षा, 2020 पदों पर होगी भर्ती
जयपुर: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की इसी वर्ष होने वाली पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। खुद बोर्ड अध्यक्ष ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा की है।
आपको बता दें कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पिछले वर्ष अक्टूबर माह में ही वर्ष 2025 में होने वाली सभी परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी थी। लेकिन अभी तक पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं होने से परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थी इंतजार देख रहे हैं। इस पर बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर अपडेट जारी किया है।
बोर्ड अध्यक्ष ने यह दी जानकारी
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने 12 फरवरी को सोशल मीडिया पर बताया कि “पटवारी भर्ती परीक्षा दिए हुए तिथि को होगी, प्रयास है कि परीक्षा एक ही पारी में हो। 2020 पदों के लिए अगले हफ्ते नोटिफिकेशन जारी करने का प्लान है, आवेदन में कुछ टेक्निकल इश्यू को सॉल्व किया जा रहा है।
*10 व 11 मई को होगी परीक्षा:*
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पिछले वर्ष अक्टूबर में ही वर्ष 2025 पूरे वर्ष का ही परीक्षा कलेण्डर जारी कर दिया था। इसमें बताया गया था कि कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से पटवारी भर्ती परीक्षा 10 और 11 मई 2025 को होगी। इसका परिणाम 11 सितंबर 2025 में घोषित किया जाएगा।