राजस्थान के 10 जिलों में आज बारिश का अलर्ट:कोटा, बीकानेर और नागौर समेत 6 जिलों में कोहरा छाने की भी चेतावनी

राजस्थान के 10 जिलों में आज बारिश का अलर्ट:कोटा, बीकानेर और नागौर समेत 6 जिलों में कोहरा छाने की भी चेतावनी

राजस्थान के 10 जिलों में आज बारिश का अलर्ट:कोटा, बीकानेर और नागौर समेत 6 जिलों में कोहरा छाने की भी चेतावनी 

जयपुर : राजस्थान में आज (सोमवार) पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा। जयपुर, बीकानेर और भरतपुर संभाग के 10 जिलों में आज बादल छाए रह सकते हैं। दिन में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। इस सिस्टम का असर आज ही रहेगा। कल से आसमान साफ हो जाएगा। उधर, आज 6 जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। 24 दिसंबर को श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ के एरिया में कहीं-कहीं कोहरा छा सकता है। 26 दिसंबर से फिर से एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश में एक्टिव होगा, जिसके असर से 26-27 दिसंबर को राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में बादल छाने और कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

श्रीगंगानगर में रविवार रात 11 बजे के करीब हल्की बारिश हुई। इसके बाद रात में रुक-रुक कर बूंदाबांदी होती रही। सोमवार सुबह 5 बजे 10 से 15 मिनट तक की हल्की बारिश हुई है। मावठ से किसानों के चेहरे खिल गए हैं। यह बारिश फसलों के लिए फायदेमंद है। बारिश के बाद हल्की धुंध भी रही।

रविवार दिनभर जैसलमेर, बीकानेर, जोधपुर, बाड़मेर के एरिया में हल्के बादल छाए रहे। पिछले 24 घंटे के मौसम पर नजर डालें तो बाड़मेर में कल अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 22.4, जोधपुर में 26.5 और बीकानेर में 25.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

बादल छाने के कारण कल शेखावाटी और उत्तरी राजस्थान के एरिया में कोल्ड-वेव का प्रभाव बहुत कम रहा। चूरू में कल दिन का अधिकतम तापमान 3 डिग्री बढ़कर 26.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। पिलानी में अधिकतम तापमान चार डिग्री बढ़कर 26.8 डिग्री सेल्सियस और सीकर में 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। राजधानी जयपुर में कल पूरे दिन आसमान साफ रहा और धूप रही। यहां दिन का अधिकतम तापमान कल 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

कड़ाके की सर्दी से राहत प्रदेश में पिछले कई दिनों से चल रही उत्तरी सर्द हवा कल थम गई। इससे यहां न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हुई। लोगों को सुबह-शाम कड़ाके की सर्दी से राहत मिली। सीकर में कल न्यूनतम तापमान डबल डिजिट 10.5 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 10.3, पिलानी में 8.5 और जोधपुर में 13.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।