फराह ख़ान के चैनल में दिखा अदा शर्मा का ज़मीन से जुड़ा संसार

फराह ख़ान के चैनल में दिखा अदा शर्मा का ज़मीन से जुड़ा संसार
चमक-दमक, महंगे सोफ़े और डिज़ाइनर इंटीरियर्स। जब भी किसी स्टार के घर की बात होती है, ज़हन में यही तस्वीर उभरती है। लेकिन हाल ही में फराह ख़ान के व्लॉग ने इस सोच को पूरी तरह पलट दिया। कैमरा पहुँचा था अभिनेत्री अदा शर्मा के घर, जिसे लोग “सुशांत का घर” कहते हैं। और जो सामने आया, उसने इंटरनेट को सचमुच हैरान कर दिया। ना भारी-भरकम फर्नीचर, ना दिखावटी सजावट। अदा शर्मा के घर में सोफ़ा तक नहीं है। फर्श पर बैठकर बातचीत, साधारण कुशन और एक बेहद सहज माहौल। यह दृश्य किसी बड़े शहर की फिल्मी दुनिया से नहीं, बल्कि किसी आत्मिक शांति से भरे घर से जुड़ा लगता है।
फराह ख़ान भी इस सादगी को देखकर खुद को टिप्पणी करने से रोक नहीं पाईं। उनके चेहरे पर हैरानी और मुस्कान दोनों साफ झलक रही थीं। व्लॉग के दौरान अदा ने बेहद सहजता से बताया कि उन्हें कम सामान में, खुली जगह और आज़ादी के साथ रहना पसंद है। उनके लिए आराम का मतलब महंगी चीज़ें नहीं, बल्कि सुकून है।
यह सादगी सिर्फ घर तक सीमित नहीं, बल्कि अदा के व्यक्तित्व का विस्तार लगती है। बिना बनावट, बिना आडंबर जैसे वे पर्दे पर अपने किरदारों में पूरी तरह डूब जाती हैं, वैसे ही निजी ज़िंदगी में भी वे किसी तय फ़्रेम में खुद को कैद नहीं करतीं।
सोशल मीडिया पर यह व्लॉग आते ही चर्चा का विषय बन गया। किसी ने इसे “रियल स्टार लाइफ” कहा, तो किसी ने अदा की तुलना साधु-संतों जैसी जीवनशैली से कर दी। जहाँ आजकल लाइफस्टाइल दिखाने की होड़ लगी है, वहाँ अदा शर्मा की यह सादगी एक ठहराव की तरह महसूस होती है, शांत, सच्ची और प्रेरक। शायद यही वजह है कि यह व्लॉग सिर्फ एक घर की झलक नहीं, बल्कि एक सोच का आईना बन गया है जहाँ सादगी ही सबसे बड़ी लग्ज़री है।