शिवराज सिंह चौहान बोले-मेरी हर बहना की आमदनी अब एक लाख रुपये साल होगी  

शिवराज सिंह चौहान बोले-मेरी हर बहना की आमदनी अब एक लाख रुपये साल होगी  

शिवराज सिंह चौहान बोले-मेरी हर बहना की आमदनी अब एक लाख रुपये साल होगी  

खंडवा के सिंगाजी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कहा, 'भाजपा ने संकल्प में जो बातें कही हैं, वो एक-एक चीज पूरी करके देंगे। भाजपा सरकार हर वादा पूरा करेगी।' आज लाड़ली बहनों के बैंक अकाउंट में 7वीं किस्त (1250 रुपए) जारी हुई। सरकार ने 1 करोड़ 31 लाख महिलाओं के अकाउंट में 188 पेमेंट ऑर्डर बैंक को सेंक्शन किए।