जोधपुर शहर (विधायक) मनीषा पवार का ईडी कारवाही पर बयान

जोधपुर शहर (विधायक) मनीषा पवार का ईडी कारवाही पर बयान 

जोधपुर शहर कांग्रेस की विधायक श्रीमती मनीषा पंवार ने बताया के हर बार की तरह इस बार भी ईडी लौटेगी खाली हाथ। प्रदेश में हो रही ईडी की कार्रवाई को लेकर जोधपुर शहर कांग्रेस के साथ विधायक मनीषा पंवार ने कहा कि दिल्ली में बैठे मोदी और अमित शाह लोकतंत्र की हत्या करने का काम कर रहे हैं। राष्ट्रीय एजेंसियों का उपयोग संविधान प्रदत्त अधिकारों की रक्षा राष्ट्रीय हित में करने के बजाय अपने राजनैतिक उदेश्यों की पूर्ति के लिए कर रहे हैं। राजस्थान में विधानसभा चुनाव में दिख रही बीजेपी की हार की बौखलाहट से राष्ट्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब-जब मोदी और शाह को अपनी सरकार जाने का डर सताता है तब-तब कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को लक्ष्य बनाकर डराने धमकाने का कार्य करते आ रहे हैं, लेकिन इस तरह की कार्रवाइयों से कांग्रेसी और मजबूत होते जा रहे हैं। कांग्रेसी इस तरह की कार्रवाई से कतई नहीं डरने वाले। पूर्व में राष्ट्रीय एजेंसियों के माध्यम से राहुल गांधी को परेशान किया गया, लेकिन एजेंसियों को खाली हाथ लौटना पड़ा।