कैबिनेट मंत्री श्री जोगाराम पटेल ने जोधपुर में की जनसुनवाई,आमजन की सुनी समस्याएं, अधिकारियों को त्वरित समाधान के दिए निर्देश
कैबिनेट मंत्री श्री जोगाराम पटेल ने जोधपुर में की जनसुनवाई,आमजन की सुनी समस्याएं, अधिकारियों को त्वरित समाधान के दिए निर्देश
जोधपुर, 14 जनवरी। संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य और विधि परामर्शी एवं न्याय विभाग मंत्री श्री जोगाराम पटेल ने रविवार को अपने जोधपुर प्रवास के दौरान सर्किट हाउस में जनसुनवाई की ।
उन्होंने आमजन के बीच पहुंचकर उनकी समस्याएं सुनते हुए त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जनसुनवाई में जोधपुर शहर, जोधपुर ग्रामीण क्षेत्रों तथा आस-पास के क्षेत्रों से आए लोगों ने श्री पटेल को अपनी समस्याओं से अवगत कराया।
इस दौरान श्री पटेल ने विभिन्न संगठनों, संस्थाओं के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात कर जिले में सुविधाओं के विस्तार को लेकर चर्चा भी की।