मानसून अवधि में गाडियों कें संचालन समय में परिवर्तन
मानसून अवधि में गाडियों कें संचालन समय में परिवर्तन
रेलवे प्रशासन द्वारा मानसून अवधि में कोंकण रेलवे पर संचालित अजमेर-एर्नाकुलम- अजमेर, हिसार-कोयम्बटूर- हिसार एवं श्रीगंगानगर-कोचुवेली-श्रीगंगानगर की समय-सारणी में दिनांक 10.06.2024 से 31.10.2024 तक परिवर्तन किया है। मानसून समय-सारणी दिनांक 10.06.2024 (प्रारम्भिक स्टेशन से) से प्रभावी होगी।