कांस्टेबल ने दोस्तों से मिलकर पिस्तौल-नोक पर की लूट 2 गिरफ्तार:घर में घुसकर मांगा आधार कार्ड जेवरात और 5 लाख रुपए लूटें
कांस्टेबल ने दोस्तों से मिलकर पिस्तौल-नोक पर की लूट,2 गिरफ्तार:घर में घुसकर मांगा आधार कार्ड, जेवरात और 5 लाख रुपए लूटें
बाड़मेर : पुलिस कांस्टेबल और उसके एक साथी ने पहले घर में घुसें और पुलिस का कहकर आधार कार्ड मांगा। फिर पिस्तौल की नोक पर सोने-चांदी के आभूषण और 5 लाख रुपए लूटकर ले गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घटना बाड़मेर जिले के शिव थाना इलाके रामपुरा कोटड़ा गांव शुक्रवार रात की है। एएसपी, एफएसएल और एमओबी टीमें मौके पर पहुंची। टीमों ने सबूत जुटाकर पुलिस ने एक पुलिसकर्मी कांस्टेबल और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ की जा रही है। षड्यंत्र में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है।
पुलिस थाना शिव में दर्ज मामले के अनुसार भावना पत्नी सिरीश आहिर निवासी खैरगांव, नवसारी गुजरात हॉल रामपुरा कोटड़ा ने रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि महाबार निवासी बंशीलाल से गांव रामपुरा में खेत खरीदा हुआ है। जिसमें परिवार समेत निवास कर रही हूं। शुक्रवार को पति गुजरात में थे। घर पर परिवार व काश्तकार गज्जु पुत्र बंशीलाल थे। रिपोर्ट में बताया- शुक्रवार को दिन में लखा निवासी जेठाराम घर पर आया था। जो बुवाई करने के बाद वापस चला गया। इसके बाद रात में 10 बजे दो अज्ञात लोगों ने पीछे का दरवाजा खटखटाया। बोला शिव थाने से पुलिसकर्मी है। उन्होंने आधार कार्ड मांगा और अंदर आ गए।
*पिस्तौल की नौक पर की लूट*
रिपोर्ट में बताया कि दो अज्ञात बदमाशों में से एक जने पिस्तौल निकाली और अलमारी खुलवाई और सोने-चांदी के आभूषण व 5 लाख रुपए कैलाश लूट कर भाग गए। वारदात के बाद बेटी ने पुलिस को फोन करके बुलाया। सूचना मिलने पर शिव थानाधिकारी दिनेश लखावत मय टीम मौके पर पहुंचे। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की गई।
*एएसपी समेत पुलिस अधिकारी पहुंचे घटनास्थल*
लूट की वारदात के बाद बदमाशों की ओर से खुद को शिव थाने से बताने की बात पर पुलिस अधिकारी अलर्ट हो गए। सूचना के बाद एएसपी जसाराम बोस, रामसर डिप्टी मानाराम गर्ग मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना स्थल का मौका मुआयना किया। साथ ही एमओबी व डीएसटी टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस की अलग-अलग टीमें मामलें की जांच पड़ताल करने में जुटी है।
*पुलिसकर्मी सहित दो गिरफ्तार*
शिव थाना प्रभारी दिनेश लखावत ने बताया- एसपी नरेंद्र सिंह मीणा के निर्देशन में अलग-अलग टीमें बनाकर बदमाशों की तलाश शुरू की। तकनीकी और सबूतों के आधार पुलिसकर्मी जगदीश और मदन सिह राजपुरोहित निवासी लखा को गिरफ्तार किया है। लूट की वारदात में तीन अन्य लोग षड्यंत्र में शामिल है। उनकी तलाश की जा रही है। जगदीश पुलिस लाइन बाड़मेर में कांस्टेबल पद पर कार्यरत है।