धौलपुर : घरेलू गैस सिलंेडर के वाणिज्यिक उपयोग पर रसद विभाग की कार्यवाही
धौलपुर : घरेलू गैस सिलंेडर के वाणिज्यिक उपयोग पर रसद विभाग की कार्यवाही
शहर के विभिन्न स्थानों पर सर्च ऑपरेशन कर रसद विभाग द्वारा एलपीजी के घरेल गैस सिलेण्डरों के व्यावसायिक उपयोग के विरूद्ध कार्यवाही की । जिला रसद अधिकारी गजेन्द्र शर्मा ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशन में सोमवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर घरेलू एलपीजी के व्यावसायिक दुरूपयोग को रोकने की कार्यवाही की गई। कर्यवाही में गुलाब बाग स्थिति श्री श्याम बाबा स्वीट हाउस के परिसर में घरेलू गैस सिलेण्डरों का व्यावसायिक दुरूपयोग कराना पाये जाने पर कुल 19 घरेलू गैस सिलेण्डर एवं 01 भट्टी मय पाईप व रेगूलेटर जब्त किया गया तथा सागर पाडा स्थित मैसर्स राकेश कांटे कैटर्स , कांटे हलवाई के गोदाम पर जांच में कुल 17 घरेलू गैस सिलेण्डर एवं 01 भट्टी मय पाईप व रेगूलेटर का व्यवसायिक उपयोग होना पाये जाने पर उक्त सामान जब्त कर सुपुर्दगी में लिया गया। जिला रसद अधिकारी शर्मा ने बताया कि त्यौहरी सीजन को देखते हुए जिले में घरेलू गैस के व्यावसायिक दुरूाप्योग को रोकने के लिये आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।