ग्राम पंचायत सेवा व नगर परिषद दूदू में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का जिला कलक्टर ने किया अवलोकन  

ग्राम पंचायत सेवा व नगर परिषद दूदू में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का जिला कलक्टर ने किया अवलोकन  

 ग्राम पंचायत सेवा व नगर परिषद दूदू में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का जिला कलक्टर ने किया अवलोकन 

शिविर में जिला कलक्टर ने ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया 

आमजन को केंद्र सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं से जोड़ने और उनके प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जिले की ग्राम पंचायतों एवं शहरी क्षेत्र में लगातार विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को श्रीमान जिला कलक्टर डॉ अर्तिका शुक्ला ने मौजमाबाद पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सेवा व नगर परिषद दूदू में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने शिविर में लगी सभी स्टालों का निरीक्षण करते हुए योजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी ली तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही शिविर में उपस्थित आमजन को विकसित भारत की संकल्प दिलाई।