दूदू: उप मुख्यमंत्री श्री प्रेमचंद बैरवा ने मौजमाबाद में छात्राओं को वितरित की साईकिल
दूदू: उप मुख्यमंत्री श्री प्रेमचंद बैरवा ने मौजमाबाद में छात्राओं को वितरित की साईकिल
ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम में 969 छात्राओं को साईकिल वितरित की गई
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मौजमाबाद में वार्षिक उत्सव व ब्लॉक स्तरीय साईकिल वितरण कार्यक्रम उप मुख्यमंत्री श्री प्रेमचंद बैरवा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री व जिला कलेक्टर द्वारा कक्षा 9 की छात्राओं को साईकिल वितरीत की गई।
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री ने सम्मानित होने वाली छात्राओं को बधाई दी।साथ ही इसी तरह विद्या के मंदिर में शिक्षा ग्रहण करके अपने परिवार, समाज व देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया तथा विद्या के मंदिर में जाति-धर्म की भावना से ऊपर उठ कर शिक्षा ग्रहण करने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम को संबोधित हुए उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का लक्ष्य हैं की जो भी नागरिक पिछड़ गया हैं उसे शिक्षा के माध्यम से मुख्य धारा में जोड़ा जाए। उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री का विकसित भारत का सपना पूरा करने के लिए समाज में पिछड़ चुके व्यक्ति को मुख्य धारा से जोडना हैं। उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री मानव की चार जाति महिला, पुरुष, किसान तथा युवा को साथ लेकर आगे बढ़ रहें हैं। साथ ही उन्होंने विद्यालय के छात्र छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए सामाजिक समरसता के साथ जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इससे पूर्व उप मुख्यमंत्री मौजमाबाद में निजी अस्पताल के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए।
कार्यक्रम में श्रीमान जिला कलक्टर डॉ अर्तिका शुक्ला, अतिरिक्त जिला कलक्टर रतनलाल योगी, प्रधान उगन्ता सुकरिया, उप प्रधान रामधन अहलावत, सरपंच प्रियंका नागोरी, दूदू उप प्रधान कैलाश चौधरी,विकास अधिकारी राजेश्वरी यादव, जिला शिक्षा अधिकारी सुनील सिंघल सहित अनेक जनप्रतिनिधि व ग्रामीण कार्यक्रम में शामिल हुए।