ग्रामीण क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों ने भारतीय जनता पार्टी से प्रकाशचंद जाखड़ को कोरबा लोकसभा सीट से टिकट देने की मांग  

ग्रामीण क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों ने भारतीय जनता पार्टी से प्रकाशचंद जाखड़ को कोरबा लोकसभा सीट से टिकट देने की मांग  

ग्रामीण क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों ने भारतीय जनता पार्टी से प्रकाशचंद जाखड़ को कोरबा लोकसभा सीट से टिकट देने की मांग  

कोरबा //लोकसभा चुनाव जैसे -जैसे नजदीक आते जा रहा है वैसे वैसे टिकट के दावेदार सामने आ रहे हैं ,भारतीय जनता पार्टी में कोरबा लोकसभा सीट से अनेकों नाम सामने आने लगे है ,पर देश में भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है ,जो कभी भी अपने फैसले से सबको चौंका देती हैं ,जिसका साक्षात उदाहरण तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण हो या मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा सभी में भारतीय जनता पार्टी के उच्च नेतृत्व में लोगों को चौंकाने वाला नाम दिया ,इसलिए लोकसभा चुनावों में कौन प्रत्याशी होगा यह अभी से नही बोला जा सकता ,पर इस बार कोरबा लोकसभा सीट से दावेदारों में कुछ चौकाने वाले नाम सामने आ रहे हैं ,इस बार ग्रामीण क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों ने कोरबा लोकसभा के लिए ग्रामीण क्षेत्र से पूर्व जनपद सदस्य प्रकाशचंद जाखड़ को टिकट देने की मांग की है , क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों की मांग है कि जमीन से जुड़े जनाधार वाले भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता को टिकट दिया जाए लोगों का कहना है कि उनके टिकट के दावेदारी की विशेषता यह है कि

- 1. प्रकाशचंद जाखड़ ने सन 1998 में जब स्वर्गीय श्री दिलीप सिंह जूदेव जी को जांजगीर लोकसभा से प्रत्याशी बनाया गया था तब से उनसे प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की।

2. ये सन 1999 से लगातार तीन बार भारतीय जनता पार्टी पसान मंडल के मंडल अध्यक्ष रहे।

3. विगत कई वर्षों से जिला कार्यकारणी कोरबा में सदस्य है।

4. लगातार 2 बार प्रदेश किसान मोर्चा में आमंत्रित सदस्य की भूमिका में रहे है।

5. सन 2000 से 2004 तक जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा में महिला सीट होने पर धर्म पत्नी श्रीमती रामप्यारी जाखड को जनपद सदस्य का उम्मीदवार बनाया एवं रिकॉर्ड तोड़ मतों से जीत हासिल की।

6. सन 2004 से 2014 तक जनपद सदस्य कां पद ST वर्ग के लिए आरक्षित हो गया, सन 2014 में पुनः जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा में सामान्य सीट होने पर मैंने अपना नामांकन दाखिल किया और विजयी होकर 2014 से 2020 तक जनपद सदस्य के दायित्व का निर्वहन किया ।

7. जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा में सन 2020 में पुनः मुक्त महिला सीट होने पर मैंने अपनी धर्म पत्नी रामप्यारी जाखड का नामांकन दाखिल कराया जो रिकॉर्ड तोड़ मतों से जनपद सदस्य का चुनाव जीत कर वर्तमान में जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा में उपाध्यक्ष के दायित्व का निर्वहन कर रही है।

8. इन्होंने उप जेल कटघोरा, जिला कोरबा में जेल सम्दर्शक सदस्य के रूप में सेवा दिया हैं।

9. लगातार 2 बार आदिम जाति सेवा सहकारी समिति, पसान में उपाध्यक्ष के पद पर रहे है।

10. सन 2003 से अभी तक व्यवस्थापक सरस्वती शिशु मंदिर पसान है, जो शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल दर्जे की विद्यालय है

11. सन 2003 में रायपुर सांसद श्री रमेश बैस जी के नेतृत्व में परिवर्तन यात्रा का भव्य प्रदर्शन किया जिसके कुछ दिनों पश्च्यात छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी ।

12. राम रथ यात्रा में भी मुझे यात्रा प्रभारी बनाया गया था, जिसका मेरे द्वारा अच्छे ढंग से निर्वहन किया गया, परिणामस्वरुप क्षेत्र में यात्रा सफल रही एवं सकारात्मक माहौल बना ।

13. इन्हें विधानसभा चुनाव की दृष्टी से विधानसभा पाली तानाखार में चोटिया मंडल का प्रभारी बनाया गया।

14. वनवासी कल्याण आश्रम में हमेशा इनकी रूचि रही है, भईया जुडावन सिंह जी के साथ काम करने अवसर मिला।

15. संघ कार्यों में भी हमेशा रूचि रही है, सभी संघ सेवको व पदाधिकारियों से व्यक्तिगत अच्छे सम्बन्ध है।

16. भारतीय जनता पार्टी के सभी ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं से बड़े अच्छे व्यक्तिगत सम्बन्ध है, एवं सबके साथ मिल जुल के कार्य करने का अच्छा अनुभव रहा है। 17. सामान्य नागरिक जनों के बीच छवि अच्छी है, ईमानदार कर्तव्यनिष्ठ एवं दृढ़ संकल्पित व्यक्ति के रूप में लोगो के बीच जाने जाते है । 18. अगर भारतीय जनता पार्टी प्रकाशचंद जाखड़ पर लोकसभा क्षेत्र 04 कोरबा, से अगर भरोसा जताती है, तो हम क्षेत्र वासियों को विश्वास है कि ये क्षेत्रवासियों के एवं पार्टी के विश्वास पर खरा उतरेंगे।