उदयपुर पृथ्वी दिवस (अर्थ डे) पर राम पोल दूधतलाई वन क्षैत्र में आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम  

उदयपुर पृथ्वी दिवस (अर्थ डे) पर राम पोल दूधतलाई वन क्षैत्र में आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम  

उदयपुर पृथ्वी दिवस (अर्थ डे) पर राम पोल दूधतलाई वन क्षैत्र में आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम

उदयपुर उप वन संरक्षक, वन्यजीव उदयपुर देवेंद्र कुमार तिवारी, वन विभाग एवम डब्ल्यू डब्ल्यू एफ- इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 22 अप्रैल 2024 को पृथ्वी दिवस पर वन विभाग के वन क्षैत्र राम पोल में इको ट्रेल, क्विज, फोटो वाक, पृथ्वी दिवस पर विशेष चर्चा एवम ट्रेजर हंट कंपटीशन का आयोजन हुआ. 

डब्ल्यू डब्ल्यू एफ- इंडिया के प्रभारी अधिकारी अरुण सोनी ने बताया की रजिस्ट्रेशन के माध्यम से 5 वर्ष से 70 वर्ष तक के लगभग 41 से अधिक उदयपुर वासियों द्धारा भाग लिया।उपवन संरक्षक उदयपुर श्री मुकेश सैनी ने बताया की अर्थ डे सिर्फ एक ही दिन न मानकर वर्ष भर इसके संरक्षण के लिए काम करना और वन विभाग के साथ पूरे शहर की जनसहभागित का होना बहुत आवश्यक है तभी हम इसके संरक्षण को मूल अस्तित्व दे पाएंगे।साथ ही इस वन क्षैत्र मे तेंदुआ, जरख एवम कई वन्य जीव उपस्थित है जिनके संरक्षण की बहुत आवश्यकता है ।

उपवन संरक्षक उदयपुर उत्तर श्री अजय चित्तौड़ा ने बताया की इको ट्रेल एवम इस तरह की रोचक विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं एक बहुत अच्छा माध्यम है जिससे की सभी को जानकारी मिलने के साथ साथ शहरवासियों मे पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता आई है साथ ही वन विभाग और डब्ल्यू डब्ल्यू एफ इंडिया के प्रयासों के माध्यम से दिन प्रति दिन इसमें भाग लेने वाले लोगो की संख्या मे बढ़ोतरी हो रही है एवम साथ ही नगर वन क्षैत्र एवम दूधतलाई के बारे मे विस्तार से जानकारी दी।

इंडियन पैराडाइज फ्लाईकैचेर, इंडियन गोल्डन ओरियोल, लार्ज कुक्कुश्राइक, सिनिरियस टिट, टिकल्स ब्लू फ्लाईकैचर, नॉब बिल डक, इंडियन कार्मोरैंट, ब्लैक काइट, कॉपरस्मिथ बारबेट, इंडियन ग्रे हॉर्नबिल, कॉमन आयोरा एवम ग्रेटर कोकल सहित करीब 41 प्रकार से अधिक विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों एवम वन्यजीवों के बारे मे जानकारी पक्षी विशेषज्ञ शरद अग्रवाल एवम लगभग 20 से अधिक वनस्पतियों की जानकारी हितेश श्रीमाल द्वारा उपलब्ध कराई गई। पक्षी विशेषज्ञ देवेन्द्र मिस्री ने विभिन्न प्रकार के पक्षियों की जानकारी देते हुए इनकी आवाज की हुबहू मिमिक्री कर सभी को आनन्दित कर दिया।इको ट्रेल में विशेषज्ञों द्वारा दि गई जानकारी के आधार पर पूछे गए क्विज के विजेता रेणुका मुखिया एवम जय देव सिंह रहे एवम ट्रेजर हंट कंपटीशन के रेणुका मुखिया, अदिती धाभाई , सुदर्शन, सूरज एवम द स्टडी की फातमा पांचों विजयताओ को उपवन संरक्षक उदयपुर उत्तर श्री अजय चित्तौड़ा एवम उपवन संरक्षक उदयपुर श्री मुकेश सैनी द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। वन विभाग के रविन्द्र सिंह शक्तावत, प्रदीप सिंह बेडसा, महावीर सिंह मय स्टॉफ उपस्थित रहे और वन क्षैत्र के बारे मे सभी को अन्य विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई।