बलरामपुर : कुसमी पुलिस को मिली बड़ी सफलता 105 नग जप्त किया गांजा का पौधा
बलरामपुर : कुसमी पुलिस को मिली बड़ी सफलता 105 नग जप्त किया गांजा का पौधा
बलरामपुर जिले का थाना कुसमी ग्राम पंचायत चैनपुर के दुरस्त वनांचल क्षेत्र असनापनी में गांजा का खेती किया जा रहा था. कुसमी थाना प्रभारी जितेंद्र जयसवाल को सूचना मिली कि ग्राम असनापानी , चैनपुर में दो लोगो के द्वारा गांजा के खेती की जा रही है सूचना पर थाना प्रभारी जितेंद्र जयसवाल द्वारा वरिष्ठ अधिकारी को सूचित किया गया. जिस पर पुलिस अधिक्षक बलरामपुर डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने हेतु टीम को रवाना हेतु निर्देशित किया गयामुखबिर की सुचना की तस्दीकी एवं आरोपियों की धर पकड़ हेतु निरीक्षक जितेंद्र जयसवाल नेनृत्व में थाना कुसमी एवं थाना शंकरगढ़ के सयुक्त पुलिस टीम तैयार कर ग्राम असनापानी चैनपुर के लिए रवाना किया गया. संयुक्त पुलिस टीम द्वारा आसनपानी चैनपुर के पास पहुंच कर रेड कार्यवाही की गई. पुलिस रेड कार्यवाही में ग्राम असनापानी खोड़रो नागवंशी के बाड़ी में 79 नग गांजा पेड़ का लगभग 80.100 किलो एवं मंगना नागवंशी के बाड़ी में 105 नग गांजा पेड़ लगभग 55.650 किलो दोनों के द्वारा अलग अलग बाड़ी में उगाया हुआ पाया गया.कीमत 2 लाख 71 हजार 500 रूपये है दोनो आरोपियों के द्वारा अपने अपने बाड़ी में गांजा के खेती करना पाए जाने पर दोनो आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर मय जप्त किए गए गांजा के पौधा थाना कुसमी पहुंचकर आरोपी 1.खोड़रो नगवंशी पिता सुखा नागवंशी उम्र 51 साल ग्राम असनापानी चैनपुर कुसमी 2 . मंगना नागवंशी पिता पेहटू नागवंशी उम्र 47 साल ग्राम असनापानी चैनपुर कुसमी के विरुद्ध थाना कुसमी में अपराध क्रमांक 92/2023 एवं अपराध क्रमांक 93/1023 धारा 20 (क), 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट कायम कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।