विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर जिला कलेक्टर ने ली बैठक
विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर जिला कलेक्टर ने ली बैठक
दूदू : 16 दिसम्बर से विकसित भारत संकल्प यात्रा : वैन के जरिये भारत सरकार की योजनाओं की दी जायेगी जानकारी
भारत सरकार द्वारा प्रदेश में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के आयोजन को लेकर मंगलवार को श्रीमान जिला कलक्टर डॉ0 अर्तिका शुक्ला की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
कार्यक्रम के आयोजन को लेकर जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में 16 दिसम्बर से विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम अन्तर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर कैम्प आयोजित किये जाकर भारत सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से उनके अनुभव जानते हुऐ, वैन के माध्यम से योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। इसके साथ ही हैल्थ चैकअप,क्वीज,सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं योजनाओं में पंजीकरण सहित विभिन्न आयोजन किये जायेगें।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में भारत सरकार की आयुष्मान भारत, पी0एम0 गरीब कल्याण अन्न योजना, दिनदयाल अन्तोदया योजना, पी0एम0 आवास योजना,पी0एम0 उज्जवला योजना,पी0एम0 विष्वकर्मा, पी0एम0 किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड सहित कुल 17 योजनाओं को सम्मिलित किया गया। बैठक में जिला कलक्टर ने कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों को पूर्व तैयारी करते हुऐ प्री कैम्प गतिविधिया सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित विभिन्न आयोजनों के लिए राजिविका, शिक्षा विभाग,महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य विभागों के समन्वय से बैठक आयोजित कर रूपरेखा बनाने तथा ग्राम पंचायत स्तरीय कमेटी, स्वागत कमेटी व उत्सव कमेटी सहित गतिविधिया सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
बैठक में जिला कलक्टर ने प्रचार.प्रसार के लिए प्राप्त होने वाली वैन की उपलब्धता के अनुसार कार्यक्रम की रूपरेखा निर्धारित करते हुऐ तैयारिया करने तथा कार्यक्रम के आयोजन के बाद पोर्टल पर इन्द्राज करने संबंधि गतिविधिया सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर दूदू रतन लाल योगी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद दूदू विजय सिंह, उपखण्ड अधिकारी दूदू युगान्तर शर्मा,उपखण्ड अधिकारी मौजमाबाद हेमन्त कुमार, उपखण्ड अधिकारी फागी अरविन्द शर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।