जोधपुर : आरपीएफ की बड़ी कार्यवाही 95 लाख नगदी व 11 किलो चाॅदी कीमत 8.61 लाख पकड़ी
जोधपुर : आरपीएफ की बड़ी कार्यवाही 95 लाख नगदी व 11 किलो चाॅदी कीमत 8.61 लाख पकड़ी
राजस्थान प्रदेश में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के मध्येनजर उत्तर पश्चिम रेलवे आरपीएफ के महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त ज्योति कुमार सतीजा एवं जोधपुर वरि. मंडल सुरक्षा आयुक्त अनुराग मीना के आदेशानुसार आरपीएफ स्टाफ को रेलवे में अवैध शराब, कैस एवं हथियारो की संभावित तस्करी मे निगरानी हेतु अलर्ट कर आरपीएफ वरि. मडंल सुरक्षा आयुक्त द्वारा प्रभावी कार्यवाही हेतु टास्क टीम का गठन किया गया।
मंगलवार को सहायक सुरक्षा आयुक्त घनश्याम मीना के निर्देशन में आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र चैधरी के नेंतृत्व में उनि सोमवीर चैधरी, सउनि ग्यारसी लाल, काॅस्टेबल राजकुमार द्वारा सवारी गाड़ी संख्या 04826 जोधपुर -जैसलमेर की चैकिंग के दौरान तिवरी के पास सामान्य कोच में एक व्यक्ति के हाव भाव असामान्य लगने के कारण संदेह होने पर उक्त व्यक्ति से पूछताछ करने पर ने नाम पता यात्री बीरमा राम निवासी रिनिया जोधपुर होना बताया तथा उसके कब्जे में रखें 02 बैगों के बारे में पूछने कोई संतोषजनक जबाव नही दिया जिस पर संदेह मजबूत हुआ व बैगोे की चैन खुलवाने पर नोटो से भरें मिले जिसमें कुल 95 लाख रूपये होना बताया जिनके परिवहन बाबत कोई दस्तावेज पेश नही किये जाने पर बरामद राशि को अग्रिम कार्यवाही हेतु आयकर विभाग जोधपुर को सुपुर्द किया तथा दूसरी टीम उनि लिखमाराम, उनि सुरेन्द्र सिंह, काॅस्टेबल भंवर खोजा द्वारा जोधपुर स्टेशन पर निगरानी के दौरान एक व्यक्ति दो बैग लेकर आया तथा गेटो पर लगी बगैज मशीन को देखकर वापसी बाहर की साईड लगी एस्केलेटर से जाने लगा जिस पर संदेह होने पर उक्त व्यक्ति को रोककर नाम पता पूछने पर लालचंद निवासी लाडनू राजस्थान होना बताया बैगो में बारे में पूछने पर कोई संतोषजनक जवाब नही दिया बैगो को खुलवाकर देखने पर चाॅदी से भरा पाया जिसका वजन करीब 11 किलो मिला जिसके सम्बन्ध में कोई बिल व दस्तावेज पेश नही जाने पर अग्रिम कार्यवाही हेतु जीआरपी जोधपुर को सुपुर्द किया गया। कीमत 8.61 लाख रूपये आंकी गयी।