विकसित भारत संकल्प यात्रा की प्रगति के सम्बंध में समीक्षा बैठक आयोजित
विकसित भारत संकल्प यात्रा की प्रगति के सम्बंध में समीक्षा बैठक आयोजित
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत रोजगार-स्व रोजगार से जोड़ने के लिए अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों का करें पंजीयन - जिला कलक्टर
श्रीमान जिला कलक्टर डॉ अर्तिका शुक्ला की अध्यक्षता में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत योजनाओं की प्रगति के सम्बंध में संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर ने पीपीटी के माध्यम से विभागवार सभी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए विभागवार अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिला कलक्टर ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत चिन्हित 18 प्रकार के पारंपरिक व्यवसायों में अधिक से अधिक लोगों को प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार-स्व रोजगार से जोड़ने के लिए पंजीयन करने के निर्देश दिए।
ओएसडी उद्योग एवं कॉमर्स दूदू शिल्पी आर पुरोहित ने बताया कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत 18 प्रकार के चयनित ट्रेड वाले पारंपरिक शिल्कारों और कारीगरों को लाभान्वित किया जायेगा। इनमें बढ़ई, नाव बनाने वाले, अस्त्र बनाने वाले, लोहार, ताला बनाने वाले, हथौड़ा और टूल किट निर्माता, सोनार, कुम्हार, मूर्तिकार, मोची, राजमिस्त्री, डलिया चटाई झाडू बनाने वाले, पारंपरिक गड़िया और खिलौने बनाने वाले, नाई, मालाकार(पुष्प सज्जा), धोबी, दर्जी, मछली जाल बनाने वाले शामिल हैं। उन्होंने बताया की योजना में पंजीकरण के लिए पारंपरिक शिल्कार एवं कारीगर आधार कार्ड एवं लिंक मोबाईल नंबर तथा बैंक पासबुक के साथ अपने नजदीक के ग्राहक सेवा केन्द्र (सीएससी) में पंजीयन करा सकते हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि योजना के तहत चयनित हितग्राहियों को प्रमाण पत्र और विश्वकर्मा परिचय पत्र प्रदाय किया जायेगा। इन कारीगरों के पारंपरिक कौशल को निखारने के लिए पांच से सात दिन का निःशुल्क आवासीय युक्त प्रशिक्षण की व्यवस्था की जायेगी, जिसमें 500 रूपये प्रति दिन की दर से छात्रवृत्ति प्रदाय किया जायेगा। सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद यंत्र एवं औजार के लिए 15 हजार रूपये का अनुदान सहायता भी उपलब्ध कराया जायेगा। इच्छुक हितग्राहियों को पहले चरण में एक लाख रूपये तक और दूसरे चरण में दो लाख रूपये तक की वित्तीय सहायता मात्र 5 प्रतिशत ब्याज दर पर बैंकों द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा। डिजीटल ट्रांजेक्शन करने पर हितग्राही को प्रति ट्रांजेक्शन 1 रूपये का फायदा होगा।
बैठक में जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को अपने विभाग के अधिकारियों के साथ शिविरों के सम्बंध में नियमित मॉनिटरिंग करने एवं प्रगति की समीक्षा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सम्बंधित अधिकारीगण यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहे। बैठक में उन्होंने जिले में आयुष्मान भारत योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए आयुष्मान कार्ड धारकों का ई-केवाईसी करने तथा उपखण्ड चिकित्सा अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर सर्वे के माध्यम से केवाईसी पेंडिंग के निस्तारण करने के निर्देश दिये।
जिला कलक्टर ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों की सभी 17 योजनाओं की समीक्षा कर कार्य में गति लाने एवं सजगता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर रतनलाल योगी,एसीईओ विजय सिंह चौहान सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।